*👉🏻 नशे ने ली युवक की जान* *👉🏻 एक महीना पहले मृतक का भाई भी मरा था नशे के कारण*
जालंधर,27 सितम्बर-(प्रदीप भल्ला/विष्णु)-थाना भार्गव कैम्प के अंतर्गत आती पुरानी कैम्प चौकी के नज़दीक एक युवक की लाश मिली है। जिसकी सूचना मिलते ही एसीपी सरबजीत राय व थाना भार्गव कैम्प के प्रभारी बरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक युवक वहां से निकल रहा था और उसने वहां पर लाश देखी। लाश गली हुई थी और उससे बदबू आ रही थी। उक्त युवक ने पार्षद तरसेम सिंह लखोत्रा को सूचित किया। जिन्होंने मौके पर पहुंच पुलिस को सूचना थी। मृतक युवक की पहचान रोहित कुमार पुत्र राजकुमार निवासी भार्गव कैम्प के रूप में हुई है। मृतक दो दिनों से घर नहीं आया था। मृतक युवक नशे का आदि था और एक महीना पहले मृतक के भाई की लाश भी बस स्टैंड के नज़दीक से मिली थी। वह भी नशे का आदि था। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।