*मां बगलामुखी धाम में पहुंचे भक्तजन, नवरात्रों में मां के पूजन से मिलती है हर क्षेत्र में सफलता-नवजीत भारद्वाज*
जालंधर,11 अक्तूबर-(प्रदीप भल्ला)-वैसे तो मां की भक्ति के लिए हर दिन शुभ है परंतु नवरात्रों में मां की भक्ति जीवन के हर क्षेत्र में नई ऊर्जा प्रदान कर भक्तों तथा उनके परिवारों पर सुखों की वर्षा करती हैं। मंदिर के संस्थापक नवजीत ने बताया की इन नौ दिनों मे जब प्रकृति जागृत होती है तो अच्छे कार्य करने से अच्छा फल मिलता है। नवरात्रों मे कलश स्थापना के बाद पाठ शुरू किया जाता है। नवरात्रों में नौ दिनों में अखंड ज्योति का विषेश महत्व है। यह साधना की प्रतीक है, अखंड ज्योति को हवन की अग्नि का प्रतीक माना जाता है। जिससे वातावरण की शुद्धता होती है। यह नकारात्मक भावों को दूर करती है। नवजीत भारद्वाज ने आगे बताया की जालंधर में भक्तजनों के सहयोग से उभरा आस्था सथल मां बगलामुखी धाम में हर भक्त के मन की मुराद मां बगलामुखी पूरी करती है। इसलिए भक्त मां बगलामुखी धाम आकर पूजा अराधना करना अपनी दिनचर्या का अंग बना चुके हैं। इस अवसर पर सर्वश्री टीटू चड्ढा,बहल भापा,सुरेंद्र सिंह,वरूण बाली,रशपाल सिंह,नरेश असीजा,बलजिंदर सिंह, अरूण जलोटा,कुनाल अग्रवाल,कमल नैयर,हितेश पुरी, हरमन,पं.ब्रह्मदेव,सोढी लाल,बावा खन्ना,रोहित मलहोत्रा,अभिलक्षय,गौरव छाबडा, अमृत सिंह,ठाकुर बलदेव सिंह,तजिंदर सिंह, कुलदीप,पं. अविनाश गौतम व पंडित पिंटू शर्मा सहित माँ बगलामुखी के भक्त मौजूद थे।