कौन से मोहल्ले में बिक रही है खुलेआम शराब पढ़ें पूरी खबर
जालंधर-(हैडलाइन एक्सप्रेस)मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस को सख्त हिदायतें दी गई हैं और जालंधर के विधायकों द्वारा भी लोगों को कहा गया है कि वो नशे को जड़ से खत्म कर देंगे।लेकिन नशा मुक्ति के इन दावों की हवा निकाल रहा है रस्ता मोहल्ला का शराब तस्कर।जो खुलेआम शराब बेच कर शायद पुलिस को चैलेंज कर रहा है।
थाना तीन के अंतर्गत पड़ते रस्ता मोहल्ला की टूटी वाली गली में शाम होते ही शराब की बिक्री शुरू हो जाती है।टूटी वाली गली में (सफेद रंग के विपरीत रंग) के नाम वाला तस्कर सरेआम शराब की बोतलें बेचता है।शाम होते ही शराब पीने वाले लोगों का टूटी वाली गली में आना जाना शुरू हो जाता है क्योंकि ये शराब तस्कर टूटी वाली गली में खड़ा होकर अपनी दुकानदारी शुरू कर देता है।शराब तस्कर की इस दुकानदारी से मोहल्ला निवासी भी परेशान हो चुके हैं लेकिन इस कि गुंडागर्दी के कारण कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं करता।ये शराब तस्कर शाम होते ही इस गली में घूमना शुरू कर देता है और शराब खरीदने वालों को इसी गली में शराब की सप्लाई देता है।इस तस्कर के बारे में आम लोगों को तो पता है लेकिन पुलिस प्रशासन इस से बेखबर है।अगर शहर को सच मे नशामुक्त बनाना है तो ऐसे तस्करों पर नकेल डालनी होगी।