*👉🏻 शशि शर्मा के समर्थन में सड़कों पर उतरी महिला शक्ति* *👉🏻 आरोपियों की गिरफ्तारी और शशि शर्मा के परिवार की सुरक्षा के लिए डीजीपी के नाम सीपी को सौंपा मांग पत्र*
जालंधर,25 दिसम्बर-(हैडलाइन एक्सप्रेस)-शशि शर्मा व उनके परिवार की सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला शक्ति आज सड़क पर उतर आई। पंजाब मानवाधिकार संगठन के प्रधान शशि शर्मा व उनके बेटे सनी शर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और शशि शर्मा के परिवार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग को लेकर शहर की विभिन्न संस्थाओं की महिला सदस्यों और घरेलू महिलाओं ने पैदल मार्च निकाला।
लायंस भवन से पैदल चलकर सीपी दफ्तर पहुंचने वाली महिलाओं की संख्या सैंकड़ों में थी। जिन्होंने अपने हाथ में आरोपियों की गिरफ्तारी और शशि शर्मा के हक में लिखे हुए शब्दों की तख्तियां पकड़ी हुई थी। पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र देने जा रही महिलाओं में शामिल आरजू पुत्री विक्रांत सूर निवासी गंगा अपार्टमेंट में कहा कि शशि शर्मा ने शहर से
नशे को खत्म करने के लिए पहल की थी और पुलिस प्रशासन को नशा तस्करों व गैंगस्टरों के नामों की एक सूची सौंपी थी। इसी बात से खफा होकर नशा कारोबारियों और गैंगस्टरों ने मिलकर 27 नवंबर को शशि शर्मा के दफ्तर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें अपने पिता को बचाते हुए सनी शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हमलावरों में शामिल कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मुख्य आरोपी दलबीर सिंह बीरा, अमरजीत सिंह गोल्डी और हमला करवाने वाले सुखविंदर सिंह उर्फ लवली वालिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। लायंस भवन से पैदल चल कर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दफ्तर में पहुंचने वाली सैकड़ों महिलाओं की मांग थी कि हमला करने वाले आरोपियों और हमला करवाने वालों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और शशि शर्मा व उसके परिवार की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। डीजीपी पंजाब के नाम पर एक मांग पत्र पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को सौंपा गया। जिसमें यह भी लिखा गया था कि नशा तस्करों और गैंगस्टरों को कैसे पता चला की जो सूची शशि शर्मा ने पुलिस को सौंपी है उस सूची में उनके नाम भी है। जिस कारण शशि शर्मा व उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। शशि शर्मा व उनका बेटा आज भी अस्पताल में उपचाराधीन है। जबकि आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस अभी तक ये पता नहीं लगा पाई है कि क्यों गैंगस्टर दलबीरा ने अपने साथियों के साथ शशि शर्मा व उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की और किन लोगों ने शशि शर्मा पर हमला करने के लिए दलबीरा को फंडिंग की है।