*👉🏻 फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुक्सान*
जालंधर,31 दिसम्बर-(प्रदीप भल्ला)-थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आती कपूरथला रोड पर स्थित नेशनल रबड़ एंड कैमिकल इंडस्ट्रीज में सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर आग लग गई। जिस कारण सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी देते हुए रजिंदर कुमार सहोता ने बताया कि उन्हें सुबह 3:50 पर सूचना मिली की कपूरथला रोड पर स्थित चप्पल बनाने की फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। धीरे धीरे आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। जिस कारण पानी की और गाड़ियां मंगवानी पड़ी। सुबह 6:00 बजे दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण फैक्ट्री में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।