*👉🏻 साढे 4 किलो अफीम सहित तीन काबू*
जालंधर,29 जनवरी 2019-(प्रदीप भल्ला/हरदीप सिंह बब्बू)- थाना सदर की पुलिस ने ट्रक में साढ़े चार किलो अफीम ले जाते हुए तीन व्यक्तियों को काबू किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर रेशम सिंह चौकी इंचार्ज जंडियाला थाना सदर ने पुलिस पार्टी सहित टी प्वाइंट नकोदर रोड जंडियाला पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान उन्होंने एक 12 टायर ट्रक को रोका और तलाशी लेने पर उसमें से साढे 4 किलो अफीम बरामद हुई। ट्रक में तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नामft गुरमेल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ साहनेवाली जिला मानसा, बेअंत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी गांव डलिया वाली जिला मानसा व सुल्तान सिंह पुत्र गंगाराम निवासी गांव रसूलपुरा जिला राजस्थान बताया। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।