बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज पिता ने दामाद की गोली मारकर की हत्या,बेटी ने भी खुदकुशी की
हाजीपुर हैडलाइन ब्यूरो बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में बेटी के घर से भागकर प्रेम विवाह करने से नाराज पिता ने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। पति की हत्या किए जाने के चंद घंटे बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बुधवार को हाजीपुर के कोनहारा में घटी।
ससुर ने दामाद के सीने में मारी गोली
मृतक का नाम रूपेश कुमार था। वह हाजीपुर के कोनहारा में किराए के मकान में रहता था। रूपेश ने दानापुर के मुक्कू बाबा की बेटी तारा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। मुक्कू इस बात से गुस्सा था। सुबह करीब पांच बजे वह अपने एक साथी के साथ आया और घर में सो रहे दामाद के सीने में गोली मार दी। पति की चीख सुन तारा आई तो उसके सिर पर भी बंदूक तान दी और कहा कि तुझे भी मार देंगे। इसपर तारा ने कहा कि मार दो। इसके बाद वह परिवार के लोगों को उठा लेने की धमकी देते हुए भाग गया।
मरने से पहले बेटी ने कहा- पति को पिता ने मारा
सीने में गोली लगने से रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजन उसे सदर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। पति की मौत के बाद तारा बदहवास थी। सदर हॉस्पिटल में उसने बताया कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की। इसके चलते पिता ने मेरे पति को मार दिया। शाम करीब चार बजे तारा ने खुद को रूम में बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
25 फरवरी को की थी शादी
रूपेश मूल रूप से लालगंज का रहने वाला है। वह पटना के दानापुर में काम करता था। इसी दौरान तारा से उसकी मुलाकात हुई। तारा मुकेश के घर चली आई और शादी करने की बात की। दोनों ने 25 फरवरी को शादी की और साथ रहने लगे। बेटी के घर से भागकर विवाह करने से पिता मुक्कू बाबा नाराज था। वह बेटी, दामाद और उसके परिवार के लोगों को धमकी देता था।
पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं। हाजीपुर के एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।