*👉🏻 देहात पुलिस ने फिर पकड़ी लाहन और एक बार फिर से आरोपी हुए फरार*
जालंधर,8 अप्रैल 2019-(प्रदीप भल्ला)- देहात पुलिस ने एक बार फिर से लाहन बरामद की है, लेकिन इस बार भी आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी देते हुए थाना शाहकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर पवित्र सिंह ने बताया कि एसआई भूपिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांव रामपुर नजदीक सतलुज दरिया में अवैध तरीके से लाहन के जरिए शराब तैयार कर उसे बेचने का कारोबार करते हैं। अगर इसी समय छापेमारी की जाए तो लाहन के साथ आरोपी काबू आ सकते हैं। इसी सूचना के आधार पर एस आई भूपिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित छापेमारी की तो पुलिस पार्टी को 25,000 लीटर लाहन बरामद हुई, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि इन कुछ दिनों में देहात पुलिस ने हजारों लीटर लाहन तो बरामद की है लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सके। इस बार भी पुलिस ने 25,000 लीटर लाहन तो बरामद कर ली लेकिन आरोपी फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।