*👉🏻 कार में जम्मू जा रहे तीन दोस्त हुए हादसे का शिकार, एक की मौत*
जालंधर,25 अप्रैल 2019-(प्रदीप भल्ला)- थाना रामामंडी के अंतर्गत आते सुच्ची पिंड नजदीक एक क्रेटा कार हादसे का शिकार हो गई। जिस कारण कार में सवार तीन दोस्तों में से एक की मौत हो गई और दो दोस्त घायल हो गए। जानकारी देते हुए घायल विकास पुत्र बाल कृष्ण निवासी मोगा ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों गुरप्रीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह और अमन सूद पुत्र परवीन सूद दोनों निवासी मोगा के साथ जम्मू जा रहे थे। वे सभी वाटर फिल्टर बेचने का काम करते हैं। जैसे ही उनकी क्रेटा कार पीबी-29-आर-0088 सुच्ची पिंड के नजदीक पहुंची तो उनकी कार के आगे एक तेज रफ्तार इनोवा आ गई। इनोवा से बचते हुए उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर में लगे हुए बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमन सूद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास और गुरप्रीत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।