*👉🏻 गुरदासपुर से भाजपा के उम्मीदवार सन्नी देओल के खिलाफ जालंधर में शिकायत*
जालंधर,3 मई 2019-(हैडलाइन एक्सप्रेस)- गुरदासपुर से भाजपा के उम्मीदवार व बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के खिलाफ जालंधर के थाना बारादरी में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज करवाई गई है।ईशान्त शर्मा पंजाब अध्यक्ष शिव सेना हिन्द निवासी कोठी no 15 A टेगोर एवेन्यू काला संघा रोड जालन्धर द्वारा ये शिकायत दी गई है। जिसमें इशांत शर्मा ने लिखा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी है। जिसमें लोक सभा हलका गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं बॉलीवुड स्टार सनी देओल उर्फ अजय सिंह देओल द्वारा एक रैली के दौरान जिस वाहन पर सवारी की है, उस वाहन पर भगवान शिव जी की फोटो लगी हुई है और इस फोटो के ऊपर सनी देओल पांव रख कर बैठे हैं। इस तरह सनी देओल ने भगवान शिव का निरादर किया है । जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है । सनी देओल की इस गतिविधि से हिंदू समाज में भारी रोष पाया जा रहा है। इसलिये अभिनेता के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। शिकायत देने वालों में मुनीश बाहरी दोआबा प्रधान, सुभाष महाजन,उत्तर भारत प्रवक्ता,काला बाबा उत्तर भारत उप प्रधान ,सन्नी कलियान, उत्तर भारत उप चैयरमैन,सरोज पांडे,लेबर सेल पंजाब उप प्रधान ,विनोद कुमार ,राजीव बबलू सेतिया ,आदि मौजूद थे।