तीन साल बाद भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस स्कूल चौकीदार के हत्यारों को
नकोदर (अशोक कक्कड़) तीन साल बीत जाने को है पर नकोदर पुलिस 2014 जनवरी में नकोदर के नामी स्कूल में घुस अज्ञात हत्यारों ने स्कूल के चौकीदारो को काबू कर एक की हत्या कर दी थी तथा एक को गंभीर घायल कर दिया था पुलिस ने धारा 302 तथा 307 के तहत केस दर्ज किया था परन्तु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस ना तो हत्या के कारणों को ढूंढ पायी ना ही हत्यारों का कोई सुराग ढूंढ पायी।
जनवरी 2014 में नकोदर के नामी स्कूल में चौकीदार राम लुभाया को रात को काबू कर हत्या कर दी थी तथा उसका शव बाथरूम में मिला था जिसके हाथ बंदे हुए थे तथा उसके साथी सोमपाल को गंभीर घायल कर दिया था । पुलिस ने सोमपाल के बयानों पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज किया था पुलिस की जांच तो जारी रही परन्तु हत्या के कारण तथा हत्यारों तक पुलिस पुहंच नहीं पायी और तीन साल से अधिक का समय बीत गया।