*👉🏻 गर्मियों की छुट्टियों के खत्म होते ही बदला स्कूलों का समय* *👉🏻 पढ़ें पूरी ख़बर हैडलाइन एक्सप्रेस.इन पर*
जालंधर,30 जून 2019-(प्रदीप भल्ला)- गर्मियों की छुट्टियां खत्म होते ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में तबदीली करने के आदेश जारी किए हैं। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, प्राइवेट, एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया है। 1 जुलाई से अगले आदेशों तक सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और 1:30 बजे स्कूलों में छुट्टी कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए स्कूलों के समय की सूची को देखें हैडलाइन एक्सप्रेस.इन पर।