*👉🏻 चोर गिरोह के चार सदस्य काबू* *👉🏻 5000 यूएस डॉलर, सोने के झुमके, थ्री व्हीलर व चोरी का सामान बरामद* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस.इन के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,5 अगस्त 2019-(प्रदीप भल्ला)- सीआईए देहाती ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को विदेशी करंसी, थ्री व्हीलर, सोने के गहने व अन्य सामान सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर शिव कुमार ने बताया कि एएसआई गुरविंदर सिंह जोकि पुलिस पार्टी सहित जीटी रोड कुरेशिया थाना भोगपुर में नाकाबंदी दौरान मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि चोर गिरोह के सदस्य ऑटो में चोरी का सामान बेचने के लिए जालंधर की तरफ आ रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर पीबी 06 एटी 9483 नंबर थ्री व्हीलर को रोका जिसमें 4 लोग सवार थे। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 5000 यूएस डॉलर, चार जोड़ियां सोने के झुमके, एक लेडीज़ घड़ी, दो चांदी की चैन, दो कैमरे, दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह बंद घरों के ताले तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पठानकोट के एक क्षेत्र में घर को निशाना बना चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पवन कुमार उर्फ जावेद पुत्र लेट विनोद बाबा निवासी इंद्रा कॉलोनी पठानकोट, राजकुमार राजू पुत्र रतन लाल निवासी इंदिरा कॉलोनी बजरी कंपनी थाना डिवीजन नंबर दो पठानकोट, राहुल उर्फ कश्मीरी पुत्र पप्पू वासी मोती महल कानपुर यूपी हाल निवासी रेलवे क्वार्टर जम्मू और राजकुमार उर्फ लाल बच्चा पुत्र फागू विश्वकर्मा निवासी काजी मंडी जालंधर बताया। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।