*👉🏻 सीआईए स्टॉफ ने दो स्नैचर किये काबू, सामान बरामद* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,3 सितंबर 2019-(प्रदीप भल्ला)-सीआईए-1 की टीम ने दो स्नैचरों को काबू कर उनके पास से एक मोबाइल, एक एक्टिवा, 500 रुपये और आधार कार्ड बरामद किया है। जानकारी के अनुसार 31 अगस्त शाम 5:35 पर मनदीप कौर पत्नी लखविंदर अपनी बहन शरणजीत कौर के साथ दवाई लेकर पैदल ही नकोदर रोड की तरफ जा रही थी। तभी एक सफेद रंग के बिना नंबर के एक्टिवा पर सवार दो युवक आए और उसके हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को लिखवाई। जिसके बाद सीआईए स्टाफ की टीम ने आरोपियों को 2 सितंबर को घास मंडी चौक से काबू कर वारदात में इस्तेमाल किया हुआ एक्टिवा, लूटा हुआ मोबाइल, 500 रुपये और पीड़िता का आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मनवीर सिंह उर्फ मनु पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पिंड सुरखपुर जिला कपूरथला और शिवा उर्फ सोमनाथ पुत्र शेर सिंह निवासी भार्गव कैंप बताया। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।