*👉🏻 यूनाइटेड ड्राइवर यूनियन पंजाब के सदस्यों ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के नाम पुलिस कमिश्नर को दिया मांगपत्र* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,25 सितंबर 2019-(प्रदीप भल्ला)- यूनाइटेड ड्राइवर यूनियन पंजाब द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आज सालाना समारोह करवाया गया। जिसमें देशभर से टैक्सी ड्राइवर उपस्थित हुए। इस दौरान यूनाइटेड ड्राइवर यूनियन पंजाब के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के नाम एक मांग पत्र पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा को सौंपा। इस समारोह में एसीपी ट्रैफिक हरबिंदर सिंह भल्ला और एसपी रविंदर पाल सिंह संधू भी मौजूद थे। यूनियन के सरपरस्त बलवंत सिंह भुल्लर, पंजाब प्रधान गुरमीत सिंह औलख, जिला प्रधान तरसेम सिंह, उप प्रधान हरदीप सिंह राजू, वुमन सेल की मनजीत कौर, यूनियन के कैशियर विक्की फगवाड़ा, चेयरमैन जसवंत सिंह धामी ने ड्राइवरों को आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया और उन्हें जल्द ही हल करने का यकीन दिलाया। पुलिस कमिश्नर और जिलाधीश को सौंपे गए मांग पत्र में उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में बताया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ड्राइवरों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिसका हल सरकार को जल्द से जल्द करना चाहिए। जैसे कि ऑल इंडिया परमिट को 8 साल से बढ़ाकर 15 साल कर देना चाहिए, गाड़ियों की पासिंग हर जिले में होनी चाहिए, ट्रांसपोर्ट कंपनियां जो अपने ड्राइवरों को वेतन देती है वह चेक के द्वारा दिया जाना चाहिए, ऑल इंडिया टैक्सी परमिट गाड़ियों पर 50 परसेंट टैक्स पर छूट दी जानी चाहिए, ड्राइवरों का 20 लाख का बीमा जरूरी होना चाहिए, साथ ही दस लाख का एक्सीडेंट मेडिकल क्लेम मिलना चाहिए। इसके अलावा भी कई मांगे थी जिनके बारे में बताया गया। जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों का यह पत्र ट्रांसपोर्ट मनिस्टर व पंजाब सरकार तक पहुंचाएंगे और उनकी मांगों को जल्द से जल्द हल करवाने का यत्न करेंगे।