*👉🏻 देसी पिस्तौल व कारतूस सहित एक काबू* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,26 सितंबर 2019-(प्रदीप भल्ला)- थाना रामामंडी के अंतर्गत आती चौंकी दकोहा की पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू कर उसके पास से एक देसी 12 बोर का कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए एडीसीपी डी. सुडरविली ने बताया कि दकोहा चौंकी के इंचार्ज एसआई अश्वनी कुमार पुलिस पार्टी सहित राजीव गांधी विहार फ्लैट के नजदीक मौजूद थे और वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। तभी चुगिट्टी की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख घबरा गया और वापिस मुड़ने लगा। तभी एसआई अश्विनी कुमार ने पुलिस पार्टी सहित उक्त व्यक्ति को काबू कर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम सोनू पुत्र सतपाल निवासी चुगिट्टी बताया। व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का देसी कट्टा और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी चूरा पोस्त सप्लाई का भी काम करता है। जिसमें आरोपी की पत्नी गुरविंदर कौर और माता निर्मल कौर भी शामिल है। दोनों महिलाओं पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है।