*👉🏻 स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने केमिस्ट शॉप पर की छापेमारी*
जालंधर,12 जुलाई-(प्रदीप भल्ला)-स्वास्थ्य विभाग और थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने बस्ती मिट्ठू हरकिशन नगर में मेडिकल शॉप और शॉप मालिक के घर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाइयां ज़ब्त की है। ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की बस्ती मिट्ठू के हरकिशन नगर में शर्मा मेडिकल हॉल पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही है। इसी सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश, एसीपी सरबजीत सिंह राय, एसआई रेशम सिंह और बस्ती बावा खेल की पुलिस के साथ उक्त दुकान पर छापेमारी की गई और प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गई।जांच करने पर पता चला कि शॉप मालिक के घर पर भी प्रतिबंधित दवाइयां पड़ी हुई है। टीम ने तुरंत ही शर्मा मेडिकल हॉल के मालिक बृजभूषण के घर पर छापेमारी की और वहां से भी प्रतिबंधित दवाइयां ज़ब्त की गई। जांच दौरान ही पता चला कि बृजभूषण का भाई सतीश कुमार जो की एमआर है उसके घर पर भी प्रतिबंधित दवाएं पड़ी है। जहां पर टीम ने जा कर प्रतिबंधित दवाइयों को भी ज़ब्त किया। ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने बताया कि अगर कोई केमिस्ट प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहा है तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाए ताकि पंजाब सरकार के नशा मुक्त पंजाब अभियान को सफल बनाया जा सके।