*👉🏻 इरादा कत्ल के मामले में दो काबू* *👉🏻 आरोपियों में एक पूर्व सरपंच व मौजूदा समिति मैंबर*
जालंधर,16 जुलाई-(प्रदीप भल्ला)-थाना लांबड़ा की पुलिस ने इरादा कत्ल के मामले में मौजूदा समिति मेंबर सहित एक अन्य भगौड़े को काबू किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी सब-डिवीजन करतारपुर दिग्विजय कपिल ने बताया कि थाना लांबड़ा के प्रभारी पुष्पबाली को सूचना मिली थी कि 12.12.12 को जीत लाल पुत्र सुरेंदर पाल निवासी कल्याणपुर ने शिकायत दी थी कि उन पर और उनकी पत्नी जीनत व माता बलविंदर कौर पर कुछ व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की है। पुलिस ने इकबाल सिंह, सरवन, जोत, विजय कुमार, विक्की, सबी मसीह,भूपा उर्फ सोमलाल,गुरदेव,रिंका,भूरी,बब्बू,मंगत राम,संदीप कुमार, कुलदीप माणक,जसपाल सिंह, निवासी गांव कुराली पर मामला दर्ज कर लिया था। अदालत ने मंगतराम बब्बू,रिंकू और जसपाल को पेश न होने पर भगौड़ा करार दे दिया था। थाना लांबड़ा के प्रभारी पुष्पबाली को आज सूचना मिली थी की आरोपी अपने घर कुराली में बैठ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने संदीप कुमार उर्फ रिंका पुत्र जसवीर लाल उर्फ बलवीर सिंह उर्फ बीरा जोकि कुराली गांव की समिति का मेंबर है और जसपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव कुराली को गिरफ्तार कर लिया है। पुष्पबाली ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।