*👉🏻 पुलिस कमिश्नर पहुंचे ज्योति चौक, पढ़ें क्यों..*
जालंधर,27 दिसम्बर-(प्रदीप भल्ला/हरदीप सिंह बब्बू)- देर शाम पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर थाना डिवीजन नंबर 4 के अंतर्गत आते ज्योति चौक पहुंचे और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। अचानक पुलिस कमिश्नर का महानगर की सड़कों पर उतरने का मकसद था नए साल में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेना। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर शहर में सुरक्षा
प्रबंधों का जायजा लेने के लिए शहर के व्यस्त इलाके ज्योति चौक व अन्य क्षेत्रों में पहुंचे और वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों को चौकस रहने के आदेश दिए। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना था कि नए साल में लोग देर रात तक नए साल के आगमन का जश्न मनाते हैं। इसीलिए उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए अलग अलग पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। जो कि शहर में सुरक्षा के दृष्टिगत देर रात तक मौजूद रहेंगी, ताकि शहरवासी बिना किसी डर के नए साल का स्वागत कर सकें। पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों के प्रभारी, पीसीआर टीमों को चौकस रहने की हिदायतें दी है।