*👉🏻 बीती रात अधिकारियों ने किया था रैन बसेरों का दौरा, सुबह ठंड से मरने के कारण व्यक्ति की मिली लाश*
जालंधर,28 दिसम्बर-(प्रदीप भल्ला)- बीती रात निगम और पुलिस अधिकारियों ने शहर के रैन बसेरों का दौरा कर यह जाना था कि लोग ठंड से बचने के लिए उनमें रह रहे हैं या नहीं और इसके इलावा निगम अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को भी लिखित में कहा था कि थाना प्रभारियों और पीसीआर टीमों की ड्यूटी लगाई जाए कि अगर कोई व्यक्ति ठंड में रात को सड़क पर रहता है तो उसे रैन बसेरा में भेजा जाए। इन सब के बावजूद सुबह ही थाना डिवीजन नंबर 6 के अंतर्गत आते जीटीबी नगर में भाई जैता जी मार्ग में एक व्यक्ति की ठंड से मरने के कारण ।जैसे ही पीसीआर कर्मचारी गुरप्रीत सिंह गोपी को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 के प्रभारी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और लाश को सिविल अस्पताल के शव गृह पहुंचाया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। देखने से वह प्रवासी लग रहा है और उसकी उम्र 40-45 साल के करीब होगी।