तहरीक-ए-तालिबान ने लड़ाकों को दिया आदेश, पाकिस्तान में जहां भी हमले कर सकते हैं, करें शहबाज सरकार से छिड़ेगी जंग!
पाकिस्तान की शहबाज सरकार और तहरीक-ए-तालिबान के बीच युद्ध विराम खत्म हो गया है. दरअसल, जून में हुए इस समझौते को टीटीपी ने खत्म कर दिया है. साथ ही अपने लड़ाकों को आदेश दिए हैं कि पूरे पाकिस्तान में जहां भी हमले कर सकते हैं, करें. हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने जून के महीने में पाकिस्तान सरकार के साथ हुए अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम को सोमवार को खत्म कर दिया है. इतना ही नहीं, TTP ने अपने उग्रवादियों को पूरे पाकिस्तान में हमले करने का आदेश दिया है.
पाकिस्तान तालिबान ने कहा कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू और लक्की मरवत क्षेत्रों में सैन्य संगठनों द्वारा लगातार अटैक किए जा रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार के साथ युद्धविराम को समाप्त करने का फैसला लिया गया है.
आतंकवादी समूह टीटीपी ने अपने लड़ाकों से कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में मुजाहिदीन (आतंकवादियों) के खिलाफ सैन्य अभियान चल रहे हैं. लिहाजा अब यह जरूरी हो गया है कि आप पूरे देश में जहां कहीं भी हमले कर सकते हैं, करें.