*👉🏻 सौ पेटी शराब पकड़ी* *👉🏻 चोरी के बाइक सहित दो काबू*
जालंधर,13 जून-(प्रदीप भल्ला)- थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने 100 पेटी अवैध शराब बरामद की है। थाना प्रभारी बरजिंदर सिंह ने बताया कि एडीसीपी-2 डी. सूडरविली,एसीपी बलविंदर सिंह के दिशा-निर्देशों पर एएसआई जसवीर चंद ने पुलिस पार्टी सहित न्यू गौतम नगर में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान बस्ती बावा खेल की तरफ से एक टाटा गाड़ी आ रही थी। जिसे रुकने का इशारा किया। पुलिस पार्टी को देख गाड़ी में से दो व्यक्ति उतर कर भाग गए और गाड़ी को वहीं छोड़ दिया। पुलिस पार्टी ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 100 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही एएसआई अवतार सिंह ने पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी दौरान दो युवकों को चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। जिनकी की पहचान निखिल कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कृष्णा नगर और पवन कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी निजातम नगर के रूप में हुई है। आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।