*👉🏻 फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के ढाबे “हीमैन” को नगर निगम ने लगाई सील* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
करनाल, 06 मार्च 2020-(हैडलाइन एक्सप्रेस)-बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंदर को हरियाणा नगर निगम द्वारा एक जबरदस्त झटका दिया गया है। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने करनाल जीटी रोड पर “हीमैन” के नाम से एक ढाबे का उद्घाटन किया था। धर्मेंदर इसी नाम से अपने ढाबे की श्रंखला खोलने की योजना बना रहे थे। करनाल के बाद वह अलग-अलग शहरों में “हीमैन” ढाबा खोलने वाले थे। इस ढाबे में शुद्ध शाकाहारी और ऑर्गेनिक व्यंजन ही परोसे जाते थे, लेकिन नगर निगम ने अभिनेता धर्मेंद्र के इस सपने पर सरकारी सील लगा दी। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट करनाल तहसीलदार राज बख्श ने बताया कि यह ढाबे में अवैध निर्माण किया गया था। जिसके बारे में पहले भी ढाबा प्रबंधकों को नोटिस भेजा जा चुका था लेकिन उनके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया था। जिसके बाद आज प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ इस ढाबे पर सील लगा दी। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल को देखकर ढाबे में बैठे हुए ग्राहक और स्टॉफ सदस्य हैरत में पड़ गए। जिसके बाद अधिकारियों ने ढाबे के स्टॉफ और ग्राहकों को ढाबे से बाहर निकालकर उसे सील कर नोटिस भी चिपका दिया गया। गौरतलब है कि एक महीना पहले ही अभिनेता धर्मेंद्र ने औपचारिक रूप से रिबन काटकर इस ढाबे का उद्घाटन किया था। अब देखना यह है कि अभिनेता धर्मेंद्र इस कार्रवाई पर क्या जवाब देते हैं।