*👉🏻 लुधियाना का एएसआई भी हुआ कोरोना संक्रमित* *👉🏻 खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
लुधियाना,18 अप्रैल 2020-(एच.ई)- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस तेजी से पंजाब में अपने पैर पसार रहा है। लुधियाना पुलिस का एक एएसआई भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एसीपी के संपर्क में आने के कारण उक्त एएसआई संक्रमित हुआ है। इससे पहले एसीपी की पत्नी, एक एसएचओ और एसीपी का ड्राइवर संक्रमित हुए थे। जिसके बाद अनाज मंडी की महिला ऑफिसर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी और आज एसीपी के संपर्क में आने वाला एएसआई भी कोरोना संक्रमित हो गया है।