*👉🏻 भंगड़ा डालने की वीडियो डालने वाले मेयर के ओएसडी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 4 साल के बच्चे सहित 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव* *👉🏻 किस क्षेत्र के रहने वाले हैं संक्रमित लोग, पढ़ें सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 08 मई 2020-(एच.ई)-जालंधर में आज 7 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 3 हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु जो मेरीटोरियस स्कूल में क्वॉरेंटाइन किए गए थे वह है। वह सभी गांव गोना चक्क के रहने वाले हैं। जिनमें 2 महिलाएं व एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार गोबिंद नगर की गली नंबर 8 में रहने वाला एक पुरुष एक महिला व एक 4 साल का बच्चा पॉजिटिव आया है और सुरजीत नगर बस्ती दानिशमंदा का रहने वाला 49 साल का व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। इसके इलावा मेयर के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कुछ समय पहले कोरोना वार्ड में भंगड़ा डालकर लोगों का हौसला बढ़ाने की वीडियो ओएसडी ने सोशल मीडिया पर डाली थी। जिससे वह चर्चा में आए थे। आज की रिपोर्ट के बाद जालंधर में मरीजों की गिनती बढ़कर 155 हो गई है।