*👉🏻 ननचाहल वंश के जठेरे व मेला 6 सितंबर को* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ़ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 02 सितंबर 2021-(एच.ई)-ननचाहल वंश के जठेरे बाबा जगला जी मासिक पूजन सम्मेलन व मेला 6 सितंबर दिन सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए सेवादार रमेश ननचाहल व भारत भूषण ननचाहल ने बताया कि जालंधर दिल्ली हाईवे पर दोराहा के साथ पड़ते गाँव पायल में मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन में सबसे पहले झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी तदोपरांत बाबा जी का पूजन किया जाएगा। कीर्तन के बाद भंडारे का भी आयोजन होगा। मेले में देश विदेश से कई भक्तजन उपस्थित होंगे। बाबा जी को प्रसाद में रोटी का भोग लगाया जाएगा