इस मंत्री के घर पर तैनात सब-इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी
दिल्ली मेट्रो इन दिनों सुसाइड करने का अच्छा-खासा विकल्प बन गया है, वहीं इस बार दिल्ली मेट्रो के सामने कूदने वाला कोई और नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर है। जी हां, यह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर तैनात दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर है, जिसकी अब मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें बीमारी से परेशान होने की बात कही गई है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान सब इंस्पेक्टर हंसराम बराला के रूप में हुई है।