*👉🏻 50 फीट ऊपर चाइनीस डोर में फंसे कौए को दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जान पर खेलकर बचाया* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,9 सितंबर 2019-(प्रदीप भल्ला)- वैसे तो जिला प्रशासन ने ड्रैगन डोर पर पाबंदी लगाई हुई है लेकिन फिर भी दुकानदार मोटी कमाई के चक्कर में इसे बेच रहे हैं। जिस कारण इंसान और पक्षी इसकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। आज भी जिमखाना क्लब के पास ड्रैगन डोर में एक कौआ 50 फीट की ऊंचाई पर फंस गया। जिसे तड़पता देख एक राहगीर ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग से सुनील दत्त व रामदास अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और अपनी जान पर खेलकर दमकल विभाग के कर्मी रामदास ने कौए को ड्रैगन डोर के चंगुल से छुड़ाया।
ड्रैगन डोर में फंसने के कारण कौआ चोटिल हो चुका था। जिसे पशु पक्षी पालन विभाग के कर्मचारी मरहम पट्टी करने के लिए अपने साथ ले गए। जैसे ही रामदास ने 50 फीट की ऊंचाई पर जाकर कौए को बचाया तो नीचे खड़े राहगीर तालियां बजाने लगे और रामदास की हौसला अफजाई की।