*👉🏻 जगदंबे मार्किट में जुआ खेल रहे 14 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, हजारों की नकदी बरामद* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 21 दिसंबर 2020-(प्रदीप भल्ला)-थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने छापेमारी कर 14 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से ₹14000 की नकदी बरामद की है। जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर तीन के प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जगदंबे मार्किट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस पार्टी सहित उक्त जगह पर छापेमारी कर वहां से 14 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से ₹14000 की नकदी व ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।