*👉🏻 सर्दियों में बढ़ सकते हैं कोरोना के मरीज-स्वास्थ्य मंत्री* *👉🏻 लापरवाही पड़ सकती है भारी* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
11 अक्टूबर 2020-(एच.ई)-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज अपने सोशल मीडिया वार्ता के दौरान लोगों को कोरोना सम्बंधी लापरवाही न बरतने के लिए चेताया हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि सर्दियों में करोना मरीजों की गिनती बढ़ सकती है। लोग अभी से कोरोना प्रति लापरवाह हो चुके हैं इसलिए उन्होंने लोगों को चेताया है कि कोरोना को गंभीरता से लें और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि सर्द मौसम में कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा जिस कारण कोरोना मरीजों की गिनती बढ़ सकती है। ऐसे समय सभी को सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने ये भी कहा कि त्यौहारों के सीजन में लोग एकत्रित हो जाते हैं। जिस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी लोग भूल जाएंगे। लोगों की जान बचाने से ज्यादा कुछ नहीं है। इसलिए अपनी खुशी के लिए किसी और की जान को खतरे में मत डालें। त्यौहारों में भी मास्क जरूर पहने और शारीरिक दूरी का पालन भी जरूर करें। सर्दियों के मौसम में कोरोना से अपना बचाव करना एक चुनौती होगा। इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।