*👉🏻 ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट (रजि.) ट्राइसिटी टीम का हुआ विस्तार*
चंडीगढ़,( हैडलाइन एक्सप्रेस)-ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट (रजि.) ट्राइसिटी टीम की मासिक बैठक गत दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा के दिशानिर्देशों पर पंचकुला स्थित ट्राइसिटी ब्रांच आफिस में सम्पन्न हुई। जिसमें नए सदस्यों श्रीमति हेमलत्ता व सुश्री सिंपल छाबड़ा ( कानूनी सलाहकार ), श्रीमति अनुपमा साहनी ( सचिव ट्राइसिटी), श्रीमति रीटा जारयाल (अध्यक्ष-जिला शिमला हिमाचल प्रदेश) व श्रीमति ममता रानी (एक्जेक्यूटिव मेंबर -जिला मोहाली), श्री सुखमन सिंह (एग्जीक्यूटिव मेंबर ) का हार्दिक स्वागत श्री ललित कपूर, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ( नेशनल टीम ) श्री नवीन सांगवान (वरिष्ठ वाईस प्रेजिडेंट ट्राइसिटी), श्री प्रवीण विज (
जनरल सचिव ट्राइसिटी) के साथ साथ सारी ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट (रजि.) ट्राइसिटी टीम ने किया। सभी नये सदस्यों को उनके नए पद के लिये नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र के साथ-साथ विजिटिंग कार्ड्स प्रदान
कर के सुशोभित किया गया। इस मौके पर श्री ललित कपूर ( सीनियर वाईस प्रेजिडेंट नैशनल टीम) ने ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट (रजि.) द्वारा आयोजित अब तक के सभी कार्यकर्मो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और सभी सदस्यों से आग्रह किया कि निश्वार्थ भाव से समाज कल्याण और देश कल्याण के लिये सभी लोगो को एक जुट होकर कार्य करने की जरूरत है। समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों से लड़ने की जरूरत है और यही हमारी सोसाइटी का अहम मुद्दा भी है। उन्होंने कहा की देश के करीब 7 राज्यों तक हमारी सोसाइटी लोगो के साथ मिलजुल कर समाज कल्याण का कार्य कर रहा है और आने वाले समय में अपनी सोसाइटी को देश के सभी राज्यो तक पहुचाना अपना मकसद है। जिसकी बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशंसा की।
ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट (रजि.) ट्राइसिटी टीम के सदस्यों ने अधिक गर्मी को देखते हुए , 8 जून 2019 को एक छबील लगाने का प्रस्ताव रखा । जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। आज की सभा में अधिकतर सदस्यो ने अपने अपने विचार प्रकट कर के अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । श्री मति बेला मनोज मोदी ( वाईस प्रेसीडेंट ट्राइसिटी ), श्री मति चंचल सभरवाल (अध्यक्षा ट्राइसिटी ) एवं श्री मति सुषमा शर्मा (प्रेस – सचिव ट्राइसिटी ) ने मासिक बैठक में आए हुए सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए इस बैठक को सम्पन्न किया।