*👉🏻 रिश्वतखोर एसडीओ व जेई विजिलेंस ने किए काबू* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर हैडलाइन एक्सप्रेस.इन पर 👇🏻*
जालंधर,3 जून 2019-(प्रदीप भल्ला)- विजिलेंस ब्यूरो जालंधर ने 25,000 रुपये रिश्वत के साथ सब-डिवीजन अपरा के एसडीओ और जेई को रंगे हाथ काबू किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि पिंड गढ़ा तहसील फिल्लौर में विश्वकर्मा इंजीनियर वर्क्स नाम की एक कंबाइन रिपेयर की वर्कशॉप है। जिसका मालिक हरजिंदर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पिंड गढ़ा तहसील फिल्लौर जिला जालंधर है। उसके पास अपनी भी तीन कंबाइन है जो कि वह कटाई के समय किराए पर भेजता है। 22 अप्रैल को हरजिंदर सिंह का ड्राइवर जीता पिंड ।संगतपुर, पिंड कतवालो और पिंड नगर में खेतों में कटाई कर रहा था। इसी दौरान खेतों में लगे बिजली के खंभे से कंबाइन टकरा गई। जिस कारण खंभा टूट गया और ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया। जिसकी सूचना बिजली बोर्ड के जेई जगतार सिंह को दी गई। मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद जगतार सिंह ने शिकायतकर्ता को बताया कि नया खंभा और ट्रांसफार्मर रिपेयर करने का खर्चा ₹90,000 आएगा। शिकायतकर्ता ने जेई से मिन्नतें की और कहा कि इतने रुपयों में तो नई लाइन पड़ जाएगी। आप कुछ कम करवा दो। जिस पर जेई ने एसडीओ अपरा रणधीर सिंह से बात की और शिकायतकर्ता को कहा कि वह प्राइवेट तौर पर खंभा लगवा कर ट्रांसफार्मर की रिपेयर करवा दे। जिस पर शिकायतकर्ता ने प्राइवेट तौर पर नया खंभा लगवाकर ट्रांसफार्मर रिपेयर करवा दिया। जिस का खर्चा ₹25,000 आया। जब शिकायतकर्ता ने जेई से लाइन चालू करने के लिए जंपर जोड़ने की बात कही तो जेई ने कहा कि जंपर जोड़ने के लिए मेन सप्लाई बंद करनी पड़ेगी। जिसके लिए तुम्हें मुझे और एसडीओ को ₹25,000 बतौर रिश्वत के देने पड़ेंगे। जिस पर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को इसकी शिकायत कर दी। विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायतकर्ता के जरिये एसडीओ और जेई को रिश्वत की राशि दिलवाई और मौके पर रिश्वत की रकम सहित दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वतखोर एसडीओ और जेई पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है