*👉🏻 झंडे उतारने के विरोध में भड़का मुसलमान समुदाय, प्रशासन के खिलाफ किया टायर फूंक प्रदर्शन* *👉🏻 शिवसेना नेता इशांत शर्मा ने कहा पाकिस्तानी झंडा लगाने वालों पर हो देशद्रोह का मामला दर्ज* *👉🏻 इस ख़बर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,4 नवंबर 2019-(हैडलाइन एक्सप्रेस)- 120 फुट रोड पर सचिन बेकरी के साथ लगती गली में कुछ घरों पर पाकिस्तान के झंडे लगे होने की सूचना पर शिवसेना नेता इशांत शर्मा थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और घरों की छतों पर लगे हुए उक्त झंडे उतरवा दिए। जैसे ही झंडे उतरवाए जाने की सूचना मुसलमान समुदाय को मिली तो उन्होंने प्रशासन के खिलाफ टायर फूंक प्रदर्शन कर हिंदू नेता के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मुसलमान समुदाय के लोगों का कहना है कि यह पाकिस्तान के झंडे नहीं है।
उनका पर्व है इसी सिलसिले में झंडे लगाए गए हैं,लेकिन झंडों पर पाकिस्तान के नेशनल फ्लैग का चिन्ह बना होने के कारण दूर से ही वह पाकिस्तानी झंडा ही प्रतीत हो रहा है। वही शिवसेना नेता ईशांत शर्मा ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि कुछ घरों पर पाकिस्तान के झंडे लगे हुए हैं तो वह थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और झंडे उतरवा दिए।
इशांत शर्मा का कहना है कि भारत में रहते हुए देश विरोधी गतिविधियां करने वाले उक्त लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। इशांत शर्मा ने कहा कि बचपन से वह पंजाब में रह रहे हैं लेकिन आज तक उन्होंने मुसलमान समुदाय का ऐसा कोई पर्व नहीं देखा जिसमें इस तरह के झंडे लगाए गए हो। यह जानबूझकर किया गया है। मुसलमान समुदाय ने पाकिस्तान के झंडे ही अपने घरों की छतों पर लगाए हुए थे लेकिन अब मामला दर्ज होने के डर के कारण व प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इशांत शर्मा का कहना है कि जिन जिन लोगों के घरों पर उक्त झंडे लगे हुए हैं उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।