*👉🏻 जालंधर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हुए “आप” के* *👉🏻 अपने ही कार्यकर्ताओं के काम नहीं करवा रहे विधायक, तो लोगों के काम कैसे होंगे* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जलंधर, 08 फरवरी 2022-(प्रदीप भल्ला)- साल 2017 के विधानसभा चुनावों में सेंट्रल क्षेत्र से कांग्रेसी उम्मीदवार राजिंदर बेरी के साथ खड़े होकर उन्हें जीत दिलवाने वाले पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड के मेंबर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिम्मी कालिया ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। चुनावों के 12 दिन रह जाने के वक्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा पार्टी को अलविदा कहना पार्टी के लिए खतरे की घंटी साबित हो रही है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिम्मी कालिया ने पार्टी से किनारा कर लिया। जब हैडलाइन एक्सप्रेस के संवाददाता द्वारा जिम्मी कालिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जालंधर के विधायक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर काम करवाने के लिए या तो अफसरों के नाम पर रुपए मांगते हैं या अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लड़ाई झगड़े के मामलों में संगीन धाराएं लगवा देते हैं।
अगर कांग्रेस के कार्यकाल में कांग्रेसी कार्यकर्ता ही दर-दर भटकने के लिए मजबूर होता है तो आम आदमी किस प्रकार इनसे उम्मीद रखेगा। इसी कारण आज जिम्मी कालिया ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू पकड़ लिया। जिम्मी कालिया ने कहा कि जब वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए तो उन्होंने पूरा जोर लगाकर केंद्रीय क्षेत्र से कांग्रेसी उम्मीदवार को जितवाया, लेकिन पार्टी द्वारा उन्हें कोई उचित पद नहीं दिया गया और ना ही उन्हें उचित मान-सम्मान मिल सका। अब वह आम आदमी पार्टी में रहकर पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। इन बातों से तो यही जाहिर होता है कि कांग्रेसी विधायकों ने अपने ही कार्यकर्ताओं को नाराज किया है, तो जनता उनसे कैसे खुश हो सकती है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि पंजाब की जनता किस पार्टी के सिर पर जीत का सेहरा बांधती है।