*👉🏻 निगम कमिश्नर साहिबा जी करोड़ों रुपये का हेरफेर कर गया कॉलोनाइजर, कब तोड़ोगे कॉलोनी को* *👉🏻 वडाला रोड पर बनी करोड़ों की अवैध कॉलोनी, निगम ने कहा तोड़ने के आदेश जारी, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ़ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 25 मई 2022-(एच.ई)-वडाला रोड पर स्थित मोर स्टोर नज़दीक फ्रैंडज कालोनी के सामने करोड़ों रुपये की जमीन की कॉलोनी में घालमेल हो गया है और निगम अधिकारी से लेकर अकाली दल के कई नेताओं ने अपने कुर्ते की जेब भारी कर ली है। मानवाधिकार प्रोटेक्शन फ्रंट की तरफ से इस कालोनी की पोल खोलने के लिए निगम कमिशनर से शिकायत की तो पता चला कि कालोनी को ध्वस्त करने के आदेश जारी हो चुके हैं। 11 मई को निगम के सहायक टाऊन प्लानर की तरफ से लिखित आदेश जारी किये गए कि कालोनी को गिराया जाए। अब इस कालोनी को बसाने वाले कालोनाइजर अकाली दल के नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेसियों के साथ जफ्फी डाली और भाजपाईयों को बर्फी खिलाई। कई फाइनांसरों ने प्लाट भी खरीद लिये लेकिन उनको यह नहीं पता मित्तर प्यारे कि कमर्शियल मार्केट के लिए 60 फीट रोड चाहिए। इतना ही नहीं, कालोनी को नया डिवेल्प किया जा रहा है, उसके लिए स्कूल, पार्क, पानी की टंकी सब कुछ चाहिए,ऊपर से लोगों ने भी प्लाट बुक करवाने शुरू कर दिये। करोड़ों अरबो रुपये कमा चुका अकाली दल का नेता अब इस कालोनी से 100 करोड़ रुपये के करीब का जुगाड़ लगाने की तैयारी कर रहा था। जिसके लिए मिठाई के डिब्बे तमाम नेताओं के अलावा निगम कमिशनर से लेकर चपड़ासी तक को दिये गए थे। इस पूरे मामले की शिकायत कमिशनर से की गई। मार्च माह की शिकायत का उत्तर 11 मई को आया कि यह कालोनी नाजायज है, इसको नोटिस जारी किये गए हैं और तोड़ने के आदेश भी जारी हैं। सिर्फ पत्र आया है, डिच नहीं चली। सीएम भगवंत मान एक प्रतिशत कमीशन लेने वाले मंत्री को जेल भेज सकते हैं। मगर यहां पर 100 करोड़ की चपत पंजाब सरकार को लगा दी गई है। वैसे तो निकाय विभाग पंजाब ने नगर निगम जालंधर को इस अवैध निर्माण को गिराने के आदेश जारी किए है लेकिन देखना ये है कि क्या निगम कमिश्नर मैडम इन आदेशों पर अमल करती है या फिर आदेशों को अनदेखा कर देती हैं। यह तो इस कालोनी से हुए करोड़ो रुपये के घालमेल की पहली किश्त है, अगली किश्त में नक्शा व फोटो के साथ काफी कुछ आपकी सेवा में लाया जाएगा।