👉🏻 नागरा क्षेत्र में बिक रहा नशा, नशेड़ी तेजधार हथियारों के बल पर दुकानदारों से छीन रहे रुपए

👉🏻 पुलिस प्रशासन में शामिल कुछ काली भेड़ों के संरक्षण में बिक रहा नशा, नागरा फाटक के करीब नशा तस्कर सरेआम पुड़ियों में बेच रहे चिट्टा, इलाका निवासी परेशान, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻
जालंधर, 13 सितंबर 2023-(एच.ई)-शहर में सरेआम नशा बेचा जा रहा है और पुलिस प्रशासन सब कुछ पता होते हुए भी आंखें बंद करके बैठा हुआ है। नशा बेचने और नशा करने वाले सरेआम लोगों से छीना झपटी कर रहे हैं, मगर डर के मारे लोग इनकी शिकायत नहीं कर रहे, क्योंकि अपराधिक किस्म के नशेड़ी लोग और नशा तस्कर चंद रुपयों के लिए व्यक्ति की जान लेने में भी पीछे नहीं रहते। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दावे किए थे कि वह पंजाब में सरकार बनते ही कुछ दिनों में नशा तस्करी खत्म कर देंगे, लेकिन 1 साल से ऊपर बीत जाने के बाद भी पंजाब में नशा तस्करी खत्म नहीं हो रही और मासूम लोग इन नशा करने वालों और बेचने वालों की भेंट चढ़ रहे हैं। जालंधर नार्थ क्षेत्र में पड़ते नागरा क्षेत्र में सरेआम नशे की पुड़िया बेची जा रही है। इसके बारे में पुलिस प्रशासन को भी पता है लेकिन वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। नागरा क्षेत्र में रहते लोग इन नशा तस्करों और नशेड़ी लोगों से परेशान हो चुके हैं। नशा करने वाले सारेआम तेजधार हथियार लेकर वहां पर व्यापार करने वाले लोगों के पास जाते हैं और उनसे रुपए छीन लेते हैं। अगर कोई व्यक्ति रुपए नहीं देता तो तेजधार हथियार से उसे घायल कर दिया जाता है। ऐसी ही कई वारदाते सामने आ चुकी है लेकिन डर के मारे उन लोगों ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। जब पीड़ित लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि पुलिस वाले खुद ही इन लोगों से अपना हिस्सा लेकर जाते हैं अगर हम शिकायत करेंगे तो उल्टा हमें ही नुकसान उठाना पड़ेगा। नागरा क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि नागरा फाटक के पास नशा बेचने वाले सरेआम लाइनों के पास बैठे रहते हैं और पुड़ियों में नशा बेचते हैं। इन लोगों के पास नशा करने वाले आते हैं और रुपए देकर इनसे पुड़िया ले लेते हैं। जब नशेड़ी लोगों को कहीं से भी नशा करने के लिए रुपए नहीं मिलते तो वह आसपास के दुकानदारों से हथियारों के बल पर रुपए छीन लेते हैं। नागरा क्षेत्र के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि वह नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसकर वहां पर रहने वाले लोगों को डर के साए से बाहर निकले।
–नागरा में करियाना स्टोर के सामने घर में बिक रहा नशा–
नागरा क्षेत्र में एक करियाना स्टोर के सामने घर में सरेआम नशा बेचा जा रहा है। नशेड़ी लोग उस घर में आते हैं और नशा खरीद कर ले जाते हैं। इसके बारे में क्षेत्र में रहने वाले हर एक व्यक्ति को पता है। पुलिस प्रशासन में शामिल कुछ काली भेड़ें उक्त नशा तस्कर से अपना हिस्सा लेकर जाती है। इसी कारण वह खुलेआम नशा तस्करी कर रहा है।