*👉🏻 मामला रियाज़पुरा में हुए ब्लास्ट का* *👉🏻 आरोपी को जेल भेजा*
जालंधर,30 मार्च-(प्रदीप भल्ला)- बीते दिनों सेंट्रल टाउन के रियाज़पुरा इलाके में स्थित एक घर में स्टॉक किए गए पटाखों के कारण हुए ब्लास्ट में एक युवती की मौत हो गई थी और 3 अन्य घायल हो गए थे। इसी मामले में अवैध रूप से स्टॉक किए गए पटाखों के गोदाम मालिक गुरदीप सिंह पुत्र खजान सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिस पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था और दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। आज रिमांड की अवधि खत्म होने पर आरोपी को फिर से अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजे जाने का हुक्म सुनाया गया है। गौरतलब है कि आरोपी अवैध रूप से रिहायशी इलाके में पटाखों को स्टोर करने के साथ-साथ अवैध रूप से पटाखों को बनाता भी था।