*श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में करवाया गया संकट मोचन का पाठ*
जालंधर,31 मार्च-(प्रदीप)-हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर, मोहल्ला इस्लामाबाद में संगत द्वारा संकट मोचन व हनुमान चालीसा का पाठ बड़ी श्रद्धा व भक्ति से किया गया। पाठ के उपरांत भगवान हनुमान जी की आरती कर उन्हें 11किलोग्राम के देसी घी के लड्डू का भोग लगाया गया। इस पावन अवसर पर पंडित ललित कुमार कपिल, कैलाश रानी, श्रीमती सोमा रानी, ज्योति कपिल, रेणु कालिया, रमन कपिल, कुसुम अवस्थी, चांद रानी, सुषमा, विजय रानी, रिम्पी, शारदा, इंदु आदि सैंकडों भगतों ने राम नाम का जाप कर प्रभु हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।