*👉🏻 ज्यूलरी शॉप के मालिक की पत्नी का पर्स झपट ले गए लुटेरे*
जालंधर,15 जून-(प्रदीप भल्ला)- थाना डिवीजन नंबर 6 के अंतर्गत पड़ते प्रकाश नगर में बाइक सवार तीन लुटेरों ने रिक्शा पर जा रही महिला का पर्स झपट लिया। पीड़ित महिला दीप्ति पत्नी लोकेश निवासी गुरु नगर ने बताया कि वह अपनी ननद के साथ बाजार से शॉपिंग करके घर वापस जा रही थी कि प्रकाश नगर माता रानी चौक के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन लुटेरे पीछे से आए और उसके हाथ में पकड़ा हुआ पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में 15000 की नकदी और एक iPhone 6 था। दीप्ति ने बताया कि घटना के बारे में पहले उन्होंने अपने पति लोकेश जो कि एक ज्वेलरी शॉप चलाते हैं को बताया और उसके बाद थाना 6 में अपने पति के साथ जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।