9वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल के वॉशरूम में कर दी साथी की हत्या

गुजरात के वडोदरा में गुरुग्राम के चर्चित प्रद्युम्न हत्याकांड जैसी घटना सामने आई है। वडोदरा के एक स्कूल के वॉशरूम में 9वीं क्लास के छात्र का खून से लथपथ शव मिला है। घटना बारनपुर स्थित भारतीय विद्यालय की बताई जा रही है। इस स्कूल के वॉशरूम में 9वीं क्लास के छात्र का खून से लथपथ शव मिला है। इस छात्र के पेट पर चाकू के निशान हैं। इस घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन ने पुलिस को दी, जिसके बाद शव को पोस्ट के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देव भागवद् नाम के इस छात्र की अपनी ही क्लास के दो अन्य छात्रों के साथ झड़प हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने भगवद् पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे उससे मौत हो गई। घबराहट में दोनों छात्रों ने उसका शव स्कूल वॉशरूम में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक स्कूल बैग से चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस से शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, यह पूर्वयोजित हत्या प्रतीत होती है। छात्रों के बेग से चाकू के अलावा मिर्ची पाउडर का पानी भी मिला है। बता दें कि इससे पहले गुरूग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड और नोएडा में साल 2008 में हुआ आरूषि हत्याकांड में भी इसी तरह से मासूम की हत्या की गई थी
इस मामले पर वडोदरा के डीसीपी आरएस भगोरा ने बताया कि, दो छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। अभी तक झगड़े की वजह का पता नहीं चल सका है। हम स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है।