*👉🏻 फिर हुआ टिप्पर हादसाग्रस्त,दो की मौत*

जालंधर-(ज्ञान सिंह) एक बार फिर से टिप्पर के कारण लोग हादसे का शिकार हो गए।जंडूसिंगा के नज़दीक बजरी से भरा टिप्पर निझरां की तरफ जा रहा था कि जंडूसिंगा के पास टिप्पर के आगे अचानक स्कूटर सवार आ गया जिसे बचाने के चक्कर में टिप्पर पलट गया।जिस कारण उसमें बैठे पांच लोग घायल हो गए और दो लोग टिप्पर के नीचे दब जाने के कारण मारे गए।घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल करवाया गया है।जिनकी पहचान अनिल,राजा,सुमन,रोशन,फूलचन्द के रूप में हुई है।टिप्पर पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।