*👉🏻 स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने दो आरोपियों से एक लैपटॉप व तीन मोबाइल किए बरामद* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,2 सितंबर 2019-(प्रदीप भल्ला)- स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने पुरानी जेल चौक के पास से दो आरोपियों को काबू कर उनके पास से एक लैपटॉप व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने पुरानी जेल चौक के पास से दो आरोपियों को काबू कर उनके पास से एक लैपटॉप व 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों पर थाना रामामंडी में मामला दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम सनी पुत्र अकलेश कुमार निवासी संगत सिंह नगर और अरुण पुत्र सोनू निवासी बंदा सिंह बहादुर नगर बताया। जांच दौरान पता चला कि आरोपी सनी पर पांच मामले थाना आठवां व थाना दो में दर्ज हैं और अन अरुण पर थाना मकसूदां में एनडीपीएस का मामला दर्ज है। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।