*👉🏻 बस्तियात क्षेत्र के एक्सपोर्टर के बेटों पर लड़की छेड़ने का मामला दर्ज* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 10 अगस्त 2020-(एच.ई)- थाना डिवीजन नंबर पांच के अंतर्गत आती बस्ती दानिशमंदा में स्थित गगन स्टार कंपनी के मालिक अशोक खिंदर के दोनों बेटे अमित कुमार और सुमित कुमार पर अपनी फैक्ट्री में ही काम करने वाली लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार लसूड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा की रहने वाली 25 वर्षीय युवती गगन स्टार कंपनी में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती है। पीड़ित युवती के अनुसार उसका फैक्ट्री मालिकों से 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, लेकिन फैक्ट्री मालिक के दोनों पुत्र अमित और सुमित काम के बहाने उसे गलत तरीके से स्पर्श करते रहते थे। पहले तो लड़की ने समझा कि शायद गलती से उनका हाथ उसे लग जाता है लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर होने लगी तो लड़की ने इसका विरोध शुरू कर दिया। अब जब महीना खत्म होने पर सैलरी की बात आई तो सुमित और अमित ने कहा कि अगर उसकी मांग पूरी ना की गई तो वह उसे काम से निकाल देंगे। जिसके बाद पीड़ित युवती ने सारी बात अपने परिजनों को बताई और इसकी शिकायत थाना डिवीजन नंबर पांच में दी। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक खिंदर के आरोपी बेटों अमित और सुमित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।