*👉🏻 80वें गोल्डन ग्लोबल अवार्ड में फ़िल्म “RRR” के गीत नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित म्यूजिक कंपोजर/सिंगर ए.आर.रहमान ने फिल्म की पूरी टीम को दी बधाई* *👉🏻 प्रधानमंत्री ने कहा इस सम्मान से हर भारतीय गौरवान्वित, पढ़े पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*

80वें गोल्डन ग्लोबल अवार्ड्स में फिल्म ‘आरआरआर'(RRR) के ‘नाटू-नाटू’ गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के खिताब से नवाजा गया है। इसके लिए सोशल मीडिया पर तमाम लोग फिल्म की टीम को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बड़े मौके पर ट्वीट के जरिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने RRR के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा,एक बहुत ही खास उपलब्धि! एम.एम.कीरावानी को प्रणाम, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस,राहुल सिप्लीगंज को मैं भी बधाई देता हूं। एसएस राजमौली, तारक, राम चरण और RRR की पूरी टीम को बधाई। इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।
★ए.आर.रहमान ने भी दी बधाई★
म्यूजिक कंपोजर/सिंगर ए.आर.रहमान ने भी आरआरआर की टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,अतुल्य ..प्रतिमान बदलाव। सभी भारतीयों और आपके प्रशंसकों की ओर से कीरावनी गरु को बधाई! बधाई गारू और पूरी आरआरआर टीम।