*👉🏻 सोशल मीडिया के पत्रकारों और मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी में पंजाब पुलिस* *👉🏻 समाज विरोधी प्रचार करने और लोगों को ब्लैकमेल करने की शिकायतें पहुंची मुख्यमंत्री पंजाब के पास, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*

जालंधर, 05 दिसंबर 2022-(एच.ई)- पंजाब में गन कल्चर और गैंगस्टरों पर सख्ती करने के बाद अब पंजाब पुलिस अवैध रूप से सोशल मीडिया पर निजी चैनल चलाकर लोगों को ब्लैकमेल करने और समाज की स्थिति को बिगड़ने का काम करने वाले उक्त सोशल मीडिया चैनलों के मालिकों और पत्रकारों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जिला पुलिस से सोशल मीडिया पर अनआधिकारिक रूप से काम करने वाले पत्रकारों की सूची मांगी है। पंजाब के सभी जिलो के पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि वह अपने अपने जिले में चलाए जा रहे सोशल मीडिया चैनलों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठे करें। इसके अलावा उक्त सोशल मीडिया चैनल के संपादक की शिक्षा, उसका पता, नाम, संपर्क नंबर और चैनल को शुरू किए कितना समय हुआ है यह पूरी जानकारी इकट्ठी की जाए और इसकी रिपोर्ट तैयार करके डीजीपी को भेजी जाए। यह आदेश इसलिए जारी किए गए हैं क्योंकि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में समाज में गलत कार्य कर रहे हैं।
इसके अलावा लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं और साथ ही अपने सोशल मीडिया चैनल पर समाज विरोधी प्रचार भी कर रहे हैं। जिसकी शिकायतें मुख्यमंत्री पंजाब और पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजी गई है। पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया है कि इन्हीं कारणों को लेकर डीजीपी पंजाब ने सोशल मीडिया पर चैनल चलाने वाले व्यक्तियों की पूरी जानकारी इकट्ठी कर उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है।