*👉🏻 तरनतारन पुलिस थाने पर आरपीजी अटैक मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में दो नाबालिग, बड़ी गिनती में हथियार बरामद- डीजीपी गौरव यादव* *👉🏻 कनाडा बैठे गैंगस्टर लखबीर लंडा ने पाक खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर किया अटैक, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ़ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
चंडीगढ़, 16 दिसंबर 2022-( हैडलाइन एक्सप्रेस)-पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने पर हुए रॉकेट लॉन्चर अटैक मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए हैं। इन आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग है। 7 आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। पुलिस पूछताछ दौरान पता चला है कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर लंडा ने ISI के कहने पर इस अटैक को अंजाम दिलवाया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी गांव नौशेरा, गुरलाल सिंह गेहला निवासी गांव चोला साहिब, गुरलाल सिंह लाली निवासी गांव थटियां महानता और नौशेरा पनवा निवासी जोबनप्रीत सिंह जोबन सहित दो नाबालिग आरोपी है। पुलिस नौशेरा पनवा निवासी अजमीत सिंह को अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इस पूरे मामले की जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी है। उन्होंने बताया है कि इस ऑपरेशन की सफलता के पीछे काउंटर इंटेलिजेंस विंग और जिला तरनतारन की पुलिस की मेहनत है।
★ कोई भी आरोपी एक दूसरे को नहीं जानता ★
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पत्रकार वार्ता दौरान बताया कि हैरानी जनक बात यह है कि सभी आरोपी एक दूसरे को नहीं जानते थे। साजिश के मास्टरमाइंड लखबीर सिंह लंडा ने वीडियो कॉल के जरिए सभी आरोपियों को अलग-अलग गाइड किया था। इंटरनेट से रॉकेट लॉन्चर इस्तेमाल करने की वीडियो भेज कर आरोपियों को अटैक करने के लिए बताया था। इस हमले के लिए उन्हें कोई खास ट्रेनिंग नहीं दी गई थी।
★ आरोपियों से बरामद हुए हथियार ★
आरोपियों के पास से एक 32 बोर की पिस्टल 15 जिंदा कारतूस, हैंड ग्रेनेड P-86, 30 बोर पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस और नाबालिग आरोपियों के पास से 32 बोर पिस्टल व 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।