*👉🏻 बिल्ला बाबा गारमेंट्स बिना बिल के बेच रहा था माल, पड़ी जीएसटी की रेड, दस्तावेज किये ज़ब्त* *👉🏻 बिना बिल के माल बेचकर लगा चुका है सरकार को लाखों रुपये का चूना, बना चुका है करोड़ों रुपये की संपत्ति, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ़ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*

जालंधर, 27 दिसंबर 2022-(हैडलाइन एक्सप्रेस)- जीएसटी विभाग द्वारा जालंधर के खोदियां मोहल्ला नजदीक सैदां गेट परी गेस्ट हाउस वाली गली में स्थित बिल्ला बाबा गारमेंट नामक गोदाम में छापेमारी कर बिना बिल के बेचा जा रहा लाखों रुपए का माल बरामद किया है। टैक्स कमिश्नर पंजाब कमल किशोर यादव के दिशा-निर्देशों पर डीसीएसटी अजय कुमार की अगुवाई में एसीएसटी जालंधर-2 शुबी आँगरा द्वारा गठित की गई टीम के एसटीओ कुलविंदर सिंह ने अपने साथियों सहित छापेमारी की। छापेमारी दौरान गोदाम में लाखों रुपए का माल बिना बिल के पड़ा हुआ मिला अधिकारियों ने गोदाम व अन्य स्थान पर छापेमारी कर वहां से दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले अपना एक कर्मचारी भेजकर बिल्ला बाबा गारमेंट से एक ट्रैक सूट खरीदा जिसका उन्होंने कोई भी बिल नहीं दिया जिसके बाद टीम ने 2:30 बजे के करीब उक्त गोदाम पर छापेमारी कर दी। जीएसटी विभाग की टीम को पता चला है कि गारमेंट का मालिक बिना बिल के ही माल लाकर उसे आगे बिना बिल के ही बेच कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा चुका है।
★ बिना बिल के माल बेचकर बना चुका है लाखों रुपए की प्रॉपर्टी ★
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिल्ला बाबा गारमेंट का मालिक राकेश कुमार इसी तरह बिना बिल के माल बेच कर सरकार को चूना लगाकर लाखों रुपए की प्रॉपर्टी बना चुका है।
★ लुधियाना,दिल्ली व अन्य शहरों से लाये गये गारमेंट्स के माल की रविवार को संडे बाजार में लगवाता है फड़ियाँ ★
बिल्ला बाबा गारमेंट का मालिक लुधियाना, दिल्ली व अन्य शहरों से बिना बिल के ही गारमेंट का माल मंगवाता है और रविवार को लगने वाले संडे बाजार में फड़िया लगवा कर उस सामान को बेचकर मोटी कमाई करता है। बिल्ला बाबा बिना टैक्स दिए लाखों रुपए का चूना सरकार को लगाता है। अगर जीएसटी व अन्य विभाग सही तरीके से जांच करें तो बिल्ला बाबा गारमेंट के पास से सरकार को लाखों रुपए टैक्स के रूप में आ सकते हैं।