*👉🏻 फगवाड़ा में पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की हत्या करने वाले गैंगस्टरों ने ही आप नेता तरुणवीर हैप्पी पर चलाई थी गोलियां* *👉🏻 मृतक कॉन्स्टेबल के परिवार को पंजाब सरकार देगी दो करोड़ की राशि, पकड़े गए तीन गैंगस्टरों से बरामद हुए हथियार, एक गैंगस्टर की हुई मौत* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*

जालंधर, 09 जनवरी 2023-(प्रदीप भल्ला)- पंजाब में देर रात फगवाड़ा शहर में गैंगस्टरों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। जिस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी तो गैंगस्टर की गोली से पुलिस थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर के गनमैन कुलदीप सिंह बाजवा की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गैंगस्टर फगवाड़ा अर्बन स्टेट में रहने वाले अवतार सिंह की क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे हैं। जिसके बाद पुलिस थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर का गनमैन कुलदीप सिंह बाजवा गैंगस्टर्स का पीछा करना लगा। उसी दौरान गैंगस्टर्स ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिस वजह से कुलदीप बाजवा की मौत हो गई। जिसके बाद फगवाड़ा पुलिस ने इसकी सूचना फिल्लौर पुलिस को दे दी। फिल्लौर पुलिस की टीम नाका लगाकर बैठी हुई थी। तभी उनकी गैंगस्टर्स के साथ मुठभेड़ हो गई। इसी दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां तीन गैंगस्टर्स को लग गई और वह घायल हो गए और पुलिस की गिरफ्त में आ गए, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। घायल हुए गैंगस्टर की पहचान रणबीर, विष्णु और कुलविंदर के रूप में हुई है। जिन्हें इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल फिल्लौर और उसके बाद सिविल अस्पताल जालंधर में रेफर किया गया। जालंधर सिविल अस्पताल में एक गैंगस्टर कुलविंदर जिसके पेट में गोलियां लगी थी उसकी सुबह इलाज दौरान मौत हो गई।
★ मृतक कॉन्स्टेबल कुलदीप बाजवा के परिवार को पंजाब सरकार देगी दो करोड़ रुपए ★
अपराधियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के परिवार को पंजाब सरकार ने दो करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है और साथ ही मृतक कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी है व दुखी परिवार के साथ मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने संवेदना व्यक्त की है।
★ आरोपियों से बरामद हुए हथियार, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुआ एक गैंगस्टर युवराज सिंह ★
आईजी जालंधर रेंज गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि आरोपियों से तीन पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और एक जाली नंबर वाली एलेंट्रा कार बरामद हुई है। मुठभेड़ दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक गैंगस्टर युवराज सिंह निवासी हलवारा भागने में कामयाब हो गया था जिसकी तलाश की जा रही है।
★ आम आदमी पार्टी के नेता तरुणवीर हैप्पी पर गोलियां चलाने वाले भी यही गैंगस्टर थे ★
3 दिन पहले आदमपुर के हरिपुर गांव में आप नेता तरुणवीर हैप्पी पर गोलियां चलाने वाले आरोपी भी यही गैंगस्टर है जिन्होंने फगवाड़ा में पुलिस पर गोलियां चलाई थी। जिनमें एक कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलविंदर सिंह किंदा पुत्र महेंद्र सिंह कि आप नेता तरुणवीर सिंह हैप्पी के साथ पुरानी रंजिश थी इसीलिए उसने अपने तीन साथियों रणवीर, विष्णु और गग्गी के साथ मिलकर तरुणवीर पर फायरिंग की थी। इस फायरिंग में हैप्पी की जान तो बच गई लेकिन गोलियां उसके पैर और टांग पर लग गई।