*👉🏻 नशा तस्करी के मामले में राजा कंदोला सहित 6 बरी*
जालंधर,21 अगस्त-(प्रदीप भल्ला)- नशा तस्करी के मामले में माननीय अदालत ने राजा कंदोला सहित 6 व्यक्तियों को बरी कर दिया है। साल 2012 में गढ़शंकर थाना ने राजा कंदोला सहित 10 व्यक्तियों पर नशा तस्करी का मामला दर्ज किया था। इसी मामले में दो आरोपी पहले ही भगौड़े हो चुके है। जबकि आज माननीय अदालत ने राजा कंदोला सहित 6 आरोपियों को बरी कर दिया है। बरी किये गए व्यक्तियों के नाम मनजिंदर सिंह,सुरिंदर कौर,श्वेता अरोड़ा, अरुण कुमार,वानिया खन्ना और रंजीत सिंह उर्फ राजा कंदोला है।