*👉🏻 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू की माता नरिंदर कौर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पक्ष व विपक्ष के नेता*
जालंधर,13 अक्तूबर-(भल्ला)- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन तजिंदर बिट्टू की माता नरिंदर कौर जिनका बीते दिनों देहांत हो गया था। उनकी अंतिम अरदास में आज मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में सैकड़ों लोग पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में मंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा,बरजिंदर सिंह हमदर्द(अजीत ग्रुप),एमपी संतोख चौधरी, राणा गुरजीत सिंह,लाडी शेरोवालिया,जगबीर बराड़,पवन टीनू,दलजीत सिंह आहलुवालिया,बलवंत सिंह रामूवालिया, बिक्रमजीत मजीठिया,सेठ सतपाल मल सहित जिला प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी मौजूद थे।